India vs England 2nd ODI : Chahal Funny Run Out Chance Makes Indian Team Laugh | वनइंडिया हिंदी

2018-07-14 3

Generally, We See players are much focused towards their game on the field. They Don't have time to be funny on ground because of Pressure. But, Indian Team's spinner Yuzvendra Chahal action made Indian team and Virat Kohli laugh. Chahal played straight drive shot on Willey's ball. Then, he raised up his bat like a boos. On the very next ball, Chahal got almost run out, but he survived . This made Whole ground and Indian team laugh.

अक्सर क्रिकेट के मैदान पर हमलोगों ने खिलाड़ियों को प्रेशर में देखा है. चूंकि, ग्राउंड में लाखों की संख्या में दर्शक होते हैं. और खिलाड़ियों पर जीत का दबाव होता है. इसलिए, आमतौर पर खिलाड़ी ज्यादा सिरियस होते हैं. लेकिन, मैच के दौरान कुछ ऐसा वाकया भी घटित होता है. जिसे देख विपक्षी खिलाड़ी सहित दर्शक भी हंस पड़ते हैं. इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गये दूसरे वनडे में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जब चहल ने अपनी हरकत से सभी को हंसा दिया. दरअसल, चहल ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली की एक गेंद पर शानदार चौका लगाया. चौका लगाने के बाद चहल ने ड्रेसिंग रूम की तरफ अपना बल्ला दिखाया. और ऐसे जता रहे थे मानो चहल ने शतक बनाया हो. लेकिन, अगली ही गेंद पर युजवेंद्र चहल दो बार रन आउट होने से बच गये. जिसे देख सभी भारतीय खिलाड़ियों को काफी हंसी आ गई. साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली भी हंस पड़े. ये नजारा बहुत मजेदार और देखने लायक था.